जया शर्मा.देवलोक न्यूज.शिमला
भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले का शुभारम्भ वीरवार को केन्द्रीय मंत्री नीतिन गडकरी प्रगति मैदान नई दिल्ली में किया। हिमाचल प्रदेश के विभिन्न कलाकार, हस्तशिल्पी, बुनकर, उद्यान व कृषि के क्षेत्र के लघु उद्यमियों ने भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला, 2019 में अपने उत्पाद प्रदर्शित कर हिमाचल की भागीदारी सुनिश्चित की।

मेले में हिमाचल प्रदेश के मण्डप का शुभारम्भ भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग की सचिव पूर्णिमा चौहान ने किया। इस अवसर पर उप आवसीय आयुक्त विवेक महाजन, हिमाचल मण्डप के निदेशक नरेश कुमार सहित विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।