देवलोक ब्यूरो शिमला एमेच्योर गार्डनिंग एण्ड इकोलाॅजिकल सोसाइटी द्वारा फ्लावर शो एवं फ्लावर फैस्टिवल आयोजित किया गया1गेयटी में फ्लावर शो में बारह स्कूलों के एकसौपचास बच्चों ने भाग लिया1
इस दौरान बच्चों ने फूलों कि पंखुड़ियों से सुंदर रंगोली बनाई1वेस्ट मेटेरियल से फूलदान बनाएं 1 इस अवसर पर आर एल जैन, मेला राम, श्री निवास जोशी,पदमिनी परमार,परमजीत कोर,सुलेखा,दीपक सूद ,आर्दश सिंह,विपिन,माला सिंह उपस्थित रही1 विजेता बच्चों को वीरवार को गेयटी में सम्मानित किया जायेगा 1

छात्रों ने पुष्प पंखुड़ियों से रंगोली