स्कूल का रिजल्ट रहा 98 प्रतिशत,प्रिसिंपल भूपेंद्र सिंह ने छात्राओं को दी बधाई
जया शर्मा .शिमला
राजकीय वरिष्ठ कन्या विद्यालय लक्कर बाजार शिमला में एचपी बोर्ड का दस जमा दो का रिजल्ट शानदार रहा। विद्यालय की 90 में से 88 छात्राएं उत्तीर्ण रही और विद्यालय का परिणाम प्रतिशत 98 प्रतिशत रहा।वहीं वाणिज्य संकाय की छात्रा गरिमा ने 458 अंक लेकर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसके साथ ही कला संकाय की दीपाकशा ने 455 अंक लेकर दूसरा स्थान प्राप्त किया। जबकि कला संकाय में वंशिका 451 अंक लेकर तीसरे स्थान पर रही। इसके अलावा विदयालाय की चार छात्राओं ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर शानदार प्रदर्शन किया हैं।
वहीं कन्या विदयालय की सभी उत्तीर्ण हुई छात्राएं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुई है। स्कूल के प्रधानाचार्य भूपेंद्र सिंह ने बताया कि दो विषयों को छोड़कर सभी विषयों में रिजल्ट शत प्रतिशत रहा।उन्होंने सभी अध्यापकों और छात्राओं को इस सफलता के लिए बधाई दी हैं। वहीं प्रिसिंपल भूपेंद्र सिंह ने छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की हैं।