देवलोक न्यूज.शिमला
हिमाचल के निजी और सरकारी स्कूलों में 15 जून तक अवकाश घोषित कर दिया गया हैं। कोरोना वायरस से बचाव के लिए मुख्यमंत्री जयराम सरकार ने यह फैसला लिया है। विश्वविद्यालय और कॉलेज को लेकर अगले सप्ताह फैसला लिया जाएगा।
बता दें कि कॉलेजों में पहले से ही दस जून तक छुट्टियां की गई हैं। वहीं सरकारी स्कूलों में छुट्टियों के दौरान छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई बंद रहेगी। शिक्षकों और गैर शिक्षकों को भी अवकाश रहेगा। गौर रहे कि शनिवार शाम को उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने इस बारे में आदेश जारी कर दिए हैं। 16 मई को लॉकडाउन चार से पहले ही उच्च शिक्षा निदेशालय ने शिक्षण संस्थान बंद रखने के निर्देश जारी करते हुए 31 मई तक छुट्टियां कर दी थीं। अब फिर से 15 जून तक छुट्टियां बढ़ा दी हैं।
वहीं शिक्षा विभाग ने कई विकल्पों के आधार पर एग्जिट प्लान तैयार किया है। कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव को लाया जाएगा। इसमें 20 विद्यार्थियों से कम संख्या वाले करीब साढ़े पांच हजार स्कूल खुल सकते हैं। वहीं नौवीं से जमा दो की कक्षाएं सामाजिक दूरी का पालन करते हुए ही लगाई जा सकती हैं। छात्रों की अधिक संख्या वाले स्कूलों में सुबह-शाम की शिफ्ट लगाई जा सकती है। वहीं नौवीं से जमा दो कक्षा के विद्यार्थियों को संख्या अनुसार अलग-अलग कमरों में बिठाया जा सकता है। जबकि छठी से जमा दो कक्षा तक स्कूल खोलने के लिए एक दिन छोड़कर कक्षा को लगाया जा सकता है। पहली से पांचवीं कक्षा तक की कक्षाएं शुरू करने के लिए अभी कोई विकल्प तैयार नहीं है। सरकार इन कक्षाओं को शुरू करने के लिए हालात सामान्य होने का इंतजार करेगी।