बिजली की मुरम्मत कार्य 11 बजे से 5 बजे तक किया जाएगा
देवलोक न्यूज.शिमला
हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड विद्युत उपभोक्ताओं को सुचारू विद्युत उपलब्ध करवाने के लिए कृतसंकल्प है तथा इस दिशा में प्रभावी प्रयास किए जा रहे हैं बोर्ड लिमिटेड के संयुक्त निदेशक (लोक सम्पर्क) अनुराग पराशर ने जानकारी दी है कि इलेक्ट्रिकल सब-डिवीजन, शिमला-2 के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र कोठी न0 1,2,3, ओल्ड ब्रोकर्हस्ट, कालरा रेजेंसी, सिडार ग्रोव, शुक्लाविला, दी पाईन, पाईन लोज, गुरूद्वारा बिल्डिंग, चेरीविला, विलोपाइन तथा छोटा शिमला के आसपास के क्षेत्रों की आवश्यक मुरम्मत कार्य के चलते 23 जुलाई (वीरवार) को प्रातः11ः00 से सांय 5ः00 बजे तक विद्युत आपूर्ति सम्पूर्ण रूप से बाधित रहेगी । इस दौरान बोर्ड ने सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
वहीं मुरम्मत कार्य मौसम के अनुकूल रहने पर निर्भर करेंगे।